बेहतरीन इलाज के तरीकों के लिए अब तक मिल चुके हैं कई बड़े पुरस्कार
-मुस्कान के साथ अद्भुत संवाद मरीजों के लिए करता है संजीवनी का काम
Kanpur । कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होता है। वर्षों से यह बात यूं ही नहीं कही जा रही है। इसका अर्थ यह है कि एक सफल डॉक्टर अच्छा इलाज करके हर बीमार व्यक्ति को भगवान की तरह ही नया जीवन देता है क्योंकि शारीरिक कष्टों से पूरी तरह मुक्ति पाना नया जीवन मिलने जैसा ही है। इस काम को कानपुर की मशहूर होम्योपैथिक डॉ. मधुलिका शुक्ला बखूबी कर रही हैं।
सबसे खास बात यह है कि इलाज के साथ-साथ बीमार व्यक्तियों के साथ उनके द्वारा किया जाने वाला संवाद बिल्कुल संजीवनी की तरह ही काम करता है। कहने का आशय यह है कि मरीज की हर तकलीफ और चिंता को सर्वप्रथम बहुत ही ध्यान से सुनती है और फिर उसे यह विश्वास दिलाती है कि परेशान होने की जरूरत नहीं है, उसे कुछ नहीं हुआ है। आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। यही वो शब्द हैं जिनकी बदौलत मरीज को बीमारी से लड़ने की ताकत मिलती है और वह इस नई ऊर्जा व नियमित दवा लेकर जल्दी ठीक होने लगता है।
डॉ. मधुलिका शुक्ला केशव पुरम में अपनी नूतन होम्योपैथिक क्लीनिक में कई मरीजों के असाध्य रोगों का सफल इलाज कर चुकी हैं। गौरतलब है कि इलाज करने के शानदार और लाजवाब तरीकों के लिए ही उनको कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। यदि उनकी योग्यता की बात की जाए तो वह बीएचएमएस, एमडी, केएचएमसी (कानपुर), पूर्व सहायक प्रोफेसर और ओपीडी प्रभारी,केपी मेडिकल कॉलेज रह चुकी हैं।
आयुष मंत्रालय (यूपी सरकार) द्वारा सम्मानित डॉ. मधुलिका शुक्ला को आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने 2022, सभापति उत्तर प्रदेश सरकार ने 2023, उद्योग विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने 2023 और पद्मश्री डॉ. रणधीर सूद गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, एम्स ने भी वर्ष 2023 में पुरस्कृत किया है।
विशेष बातचीत में डॉ. मधुलिका शुक्ला ने बताया कि होम्योपैथी द्वारा बिना ऑपरेशन पथरी, ट्यूमर, बच्चेदानी की गाँठ, सिस्ट आदि जटिल बीमारियों का सफल इलाज किया जाता है।
उन्होंने कहा कि एक मरीज बड़ी उम्मीद के साथ डॉक्टर के पास आता है कि उसका इलाज ठीक से हो जाए ताकि वह पूरी तरह स्वस्थ होकर अपना जीवनयापन सुचारू रूप से कर सके। इसीलिए मेरी तरह हर डॉक्टर की पूरी कोशिश होती है कि वह अपने हर मरीज की उम्मीदों पर खरा उतर कर उसका विश्वास जीत सके।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि डॉ. मधुलिका किडनी, किडनी स्टोन, फैटी लीवर और स्किन से संबंधित बीमारियों को ठीक करने की भी विशेषज्ञ हैं।