हथरस इलेवन,बिजनौर,मथुरा,जीबीनगर,गोण्डा,
बुलंदशहर ने भी की जीत दर्ज
Kanpur । वेटरन एसोसिएशन के तत्वावधान में डॉ. गौरहरि सिंहानिया चैंपियनशिप क्रिकेट लीग में
सोमवार को सात मुकाबले खेले गए। यह मुकाबले प्रदेश के अलग-अलग जिलों के मैदानों पर खेले गए।
एटा में खेले गए पहले मैच में एटा इलेवन ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 रन बनाए।
जवाब में हथरस ने 19.1 ओवर में सात विकेट पर 129 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीता। दूसरे मैच में सहारनपुर मैदान पर खेले गए मैच में सहारनपुर इलवेन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में पीलीभीत की पूरी टीम 18.5 ओवर में 92 रन पर सिमट गई।
सहारनपुर इलेवन ने 57 रन से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में मुरादाबाद मैदान पर बिजनौर ने 20 ओवर में
छह विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में मुरादाबाद की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन ही बना सकी और बिजनौर ने 18 रन से मैच जीता।
चौथे मैच में मथुरा मैदान पर आगरा ने 20 ओवर में 139 रन बनाए। जवाब में मथुरा ने 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 143 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीता। पांचवें मैच में गौतमबुद्धनगर मैदान पर गाजियाबाद ने 20 ओवर में सात विकेट पर 133 रन बनाए।
जवाब में बुलंदशहर ने 18.3 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन बनाकर मैच दो विकेट से जीता। छठवें मैच में अलीगढ़ ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 104 रन
बनाए। जवाब में जीबीनगर ने 7.1 ओवर में एक विकेट पर 106 रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीता। सातवें मैच में गोण्डा मैदान पर गोण्डा ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराजगंज ने 17 ओवर में 98 रन पर आलआउट हो गई और गोण्डा ने 38 रन से मैच जीता।