Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : जिमनास्टिक में डीपीएस कल्याणपुर बना ओवरऑल चैंपियन

Kanpur : जिमनास्टिक में डीपीएस कल्याणपुर बना ओवरऑल चैंपियन

Kanpur । स्वरूप नगर स्थित एलन किड्स में टम्बल फेस्ट (इंटर स्कूल जिमनास्टिक कॉम्पटीशन) का भव्य आयोजन बुधवार को हुआ। इसमें शहर के विभिन्न 12 स्कूलों के नन्हे कलाकारों ने अपनी अद्भुत जिमनास्टिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक व यूपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रजत आदित्य दीक्षित ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए, उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को खेल व शारीरिक गतिविधियों के प्रति जागरूक करना था।
सेंटर हेड नलिनी भार्गव ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि प्रारंभिक स्तर पर ऐसे आयोजन बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं और मजबूत नींव रखते हैं।
ओवरऑल चैंपियन डीपीएस कल्याणपुर तथा फर्स्ट रनर-अप एपीएस पनकी रहे।विभिन्न आयु वर्गों में विजेता रहे – अंडर 4 वर्ष : आदिरा गुप्ता, आमा अग्रवाल, पार्थ रुपानी, शिवांशी सिंह, अक्षत वर्मा रहे।4 से 6 वर्ष : आहना मेहरा, अनैरा अरोड़ा, व्योम शर्मा, अभिजय वर्मा, पांधी सिंह, कृष्णा गुप्ता, सैयद मोहम्मद हमदान रहे।
6 से 8 वर्ष : नंदिनी अग्रवाल, मीजा खान, आधार्या दीक्षित, अभिमन्यु वर्मा, तशवर्धन पांडेय, विवेन चौहान रहे। 8 से 10 वर्ष : एकता गुप्ता, अहसाना गुप्ता, कृतिका बाजपेई, शिव वर्धन लोहिया, मोनद जैन, शनि कटियार, यशनिल सिंह रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...