Kanpur । केएसएस तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को क्वार्टरफाइनल मैच खेले गए। इसमें डीपीएस बर्रा,गुलमोहर स्कूल,आर्मी पब्लिक स्कूल व डीपीएस कल्याणपुर की टीमों ने जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बर्रा-2 स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन मैदान पर खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में डीपीएस बर्रा ने केआर एजुकेशन सेंटर को 3-1 से पराजित किया।

जीत में स्माईल, आदर्श व उजमपा ने एक-एक गोल किए। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में डीपीएस कल्याणपुर ने केडीएमए बर्रा के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर रहा।
अंत में सेडन डेथ में डीपीएस कल्याणपुर ने 8-7 से
विजेता बनी। तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में गुलमोहर स्कूल ने संघर्षपूर्ण मैच में एमआर जयपुरिया
स्कूल को ट्राईब्रेकर में 4-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने सुपर इंटरनेशनल स्कूल को 3-0 से पराजित किया,जीत में रवि कुमार ने दो व अर्पित ने एक गोल किया। इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह, धीरेंद्र सिंह, संदीप निगम, शरद जायसवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।