Kanpur ।अंतर विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को डीपीएस बर्रा में किया गया। इसमें शहर के 21 स्कूलों के 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में स्वर्णिम लक्ष्य साधने के लिए कई राउंड जोरदार मुकाबले हुए।

इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डीपीएस बर्रा की टीम बालिका वर्ग में तथा बालक वर्ग में डीपीएस किदवई नगर की टीम ओवर आल विजेता बनी। बालिका वर्ग में विजडम वुड पब्लिक स्कूल को दूसरा व एलन हाउस रूमा को तीसरा स्थान मिला।
वहीं, बालक वर्ग में दूसरे स्थान पर साउथ सिटी पब्लिक स्कूल की टीम तथा तीसरा स्थान गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल को मिला। पदक विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय की प्रधानाचार्य जयंती मित्रा, तीरंदाजी संघ के वैभव गौड़ ने पदक देकर सम्मानित किया।


