Kanpur। कानपुर ओलंपिक संघ के तत्वावधान में यूथ ओलंपिक गेम्स 2025 सीजन-3 का समापन गुरुवार को हुआ। इसमें ओवरऑल चैंपियन का खिताब डीपीएस आजादनगर ने अपने नाम किया। तो डीपीएस कल्याणपुर द्वितीय और पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय तृतीय रही।

कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक,अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती उपाध्यक्ष उप्र विद्यान परिषद सदस्य अंगद सिंह और कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित कर की। अरुण पाठक ने कहा कि यूथ ओलंपिक गेम्स सिर्फ खेल कराने तक ही नहीं सीमित है, बल्कि भविष्य के खिलाड़ियों को तैयार करने की दिशा में एक कदम है।

इस दौरान गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल, एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल, नर्चर इंटरनेशनल स्कूल, स्कॉलर मिशन स्कूल, रेड रोज पब्लिक स्कूल, सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, डीपीएस आजाद नगर, जीडी गोयंका स्कूल, सेठ मोतीलाल खेड़िया स्कूल, पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय, एलनहाउस खलासी लाइन के डायरेक्टर व प्रिंसिपल को खेलों में सहयोग के लिए ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संचालन वीरेंद्र त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर सौरभ गौड़, वैभव गौड़, साधना मिश्रा, संजय पाल, शैलेश, रक्षा चतुर्वेदी, उपेंद्र आदि सदस्य मौजूद रहे।
शूटिंग प्रतियोगिता के परिणाम—
यूथ ओलंपिक गेम्स 2025 सीजन 3 में बुधवार रात को बर्रा-8 स्थित विजन एंड रिफ्लेक्शन शूटिंग अकादमी में शूटिंग प्रतियोगिता हुई। जिसमें 92 बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर आर्मी पब्लिक स्कूल प्रथम, डीपीएस बर्रा द्वितीय और नंदलाल खन्ना विद्यालय तृतीय रहा।