फरार आरोपी दारोगा अमित कुमार के समर्थन में भेजा गया धमकी भरा संदेश, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
Kanpur ।कानपुर गैंगरेप मामले में आरोपी दारोगा अमित कुमार की फरारी के बीच पीड़िता के परिवार पर दबाव बनाने की कोशिशें सामने आई हैं। पीड़िता के भाई को वॉट्सऐप पर धमकी भरा संदेश भेजा गया, जिसमें दारोगा को निर्दोष बताते हुए उसका नाम खराब न करने की चेतावनी दी गई। धमकी में कहा गया कि अगर दारोगा की नौकरी से छेड़छाड़ की गई तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे।
पीड़िता के भाई के मुताबिक, 12 जनवरी को एक अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें लिखा था।दारोगा का नाम खराब मत करो, वरना कोई भी मदद नहीं करेगा।” संदेश में यह भी कहा गया कि जिन लोगों पर भरोसा है, वही साथ छोड़ देंगे। मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम छोटू कुशवाह बताया और आरोपी दारोगा को “शरीफ और निर्दोष बताया।
लगातार मिल रही धमकियों से पीड़िता का परिवार दहशत में है। भाई का कहना है कि आरोपी के खुले घूमने की आशंका से उनकी बहन भय के साये में जी रही है। परिवार ने धमकी के स्क्रीनशॉट और नंबर पुलिस को सौंप दिए हैं। जिस नंबर से संदेश आया था, वह बाद में बंद हो गया।
पुलिस के अनुसार, सचेंडी थाना क्षेत्र में वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। सर्विलांस के जरिए नंबर ट्रेस कर लिया गया है और इस प्रकरण में अमित त्रिवेदी (30), निवासी सीतापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उधर, गैंगरेप का आरोपी दारोगा अमित कुमार आठ दिन से फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। चार पुलिस टीमें गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी भेजी गई हैं। हालांकि, अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि आरोपी कानपुर में ही छिपा हो सकता है। यह भी चर्चा है कि विभाग के कुछ लोगों से उसे मदद मिल रही है।
मामले में लापरवाही को लेकर अब तक पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है।कुछ को निलंबित किया गया है तो कुछ को जांच से हटाया गया है। वहीं, आरोपी की ओर से हाईकोर्ट में गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी भी दाखिल की गई है।
डीसीपी वेस्ट कासिम आबिदी के अनुसार, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीमें समन्वय के साथ काम कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।


