Kanpur । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में 13 से 15 नवंबर 2025 तक लखनऊ में राज्य स्तरीय सीनियर महिला–पुरुष जूडो प्रतियोगिता हुई। इसमें कानपुर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।
महिला वर्ग के 44किग्रा. वर्ग में अंजना और मिलन ने कांस्य पदक, 48किग्रा. वर्ग में स्नेहा पांडे ने रजत
पदक, 52किग्रा. वर्ग में रेनू यादव ने रजत पदक, 70किग्रा. वर्ग में आराध्या सिंह ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग के 60किग्रा. वर्ग में निखिल भारद्वाज ने कांस्य पदक और 100किग्रा. वर्ग में आर्यन ने कांस्य पदक जीता।


