Kanpur । क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में श्री हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह के पांचवें शहर के अलग-अलग स्कूलों में योगाभ्यास कर आयोजन हुआ। इसमें युवा बच्चों को योग के महत्व को बताने के साथ-साथ योग का अभ्यास भी करवाया गया।

गुरुवार को दामोदरनगर स्थित अटल क्रीड़ा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर में योगाभ्यास करवाया गया। योगाचार्या नीलम गुप्ता के निर्देशन में श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ योगाभ्यास कराया गया। जहां उत्कर्ष मिश्रा व तान्या झा की भी प्रमुख भूमिका रही।

वहीं, चकेरी स्थित डीडी विद्या निकेतन में छोटे और बिना साधन के मनोरंजक खेलों का अभ्यास सतेंद्र यादव ने करवाया। जबकि, खिलाड़ियों में अनुशासन और समता विकसित करने के लिए व्यायाम योग का अभ्यास ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल श्याम नगर में प्रदीप यादव (शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष) के निर्देशन में किया गया।
सभी जगह हनुमान चालीसा पाठ किया गया और खेल गतिविधियों में नियमित प्रतिभाग करने का आग्रह बच्चों से किया गया। खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ इन गतिविधियों में प्रतिभाग किया। क्रीड़ा भारती के आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि शहर के सभी भागों में बच्चों को मैदान पर लाने के लिए प्रोत्साहन देने का कार्य क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं की ओर से किया जा रहा है।
इसमें किदवईनगर स्थित घनश्यामदास शिवकुमार हायर सेकेंडरी स्कूल के यूथ आर्चरी क्रीडा केंद्र में कोच संदीप कुमार के नेतृत्व में तीरंदाजी कार्यशाला हुई। इसमें तीरंदाजी खेल की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं जैसे इंडिविजुअल स्कोरिंग, ओलंपिक राउंड, टीम मैच व मिक्स टीम मैच का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोच फागू महतो ने ट्रेनिंग दी।