Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : राजकीय बालिका गृह में डीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Kanpur : राजकीय बालिका गृह में डीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Kanpur। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालिकाओं से बातचीत कर उनकी पढ़ाई, रुचियों, जरूरतों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा और शिक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया।

#kanpur

बातचीत में जब बालिकाओं ने अपने कौशल विकास की इच्छा जताई तो जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके लिए विभिन्न प्रकार के हुनरमंद प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई जाए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने अधीक्षिका को स्पष्ट कहा कि सभी बालिकाओं को सुरक्षित, अपनत्वपूर्ण और सहयोगी माहौल मिलना चाहिए। साथ ही समय से स्वास्थ्य परीक्षण, साफ-सफाई और गुणवत्तापूर्ण भोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

#kanpur

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रसोईघर, आवासीय कक्ष, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर साफ-सफाई की स्थिति देखी और सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा को लेकर भी गंभीरता दिखाई और कहा कि बच्चियों की नियमित पढ़ाई के लिए योग्य शिक्षकों की व्यवस्था की जाए और कक्षाएं संचालित हों।

 

इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया कि बालिकाओं की शिक्षा के लिए शासन स्तर से NIOS (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) के माध्यम से ओपन एजुकेशन की व्यवस्था कराने के प्रयास चल रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई नियमित रूप से चलती रहे।

 

 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बालिकाओं द्वारा बनाई जा रही राखियों को देखा और उनके रचनात्मक कार्य की सराहना की। बच्चियों ने उन्हें आत्मीयता से रक्षा सूत्र भी बांधा। जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थागत माहौल में अगर अपनापन, प्रेरणा और अवसर मिलें, तो बालिकाओं का सर्वांगीण विकास संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...