Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : एसटीएफ कार्यालय भवन निर्माण में देरी पर डीएम सख्त, जताई...

Kanpur : एसटीएफ कार्यालय भवन निर्माण में देरी पर डीएम सख्त, जताई नाराजगी

निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद भी अधूरा कार्य, दो माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
Kanpur ।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) फील्ड इकाई के निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया और निर्धारित समय सीमा के बाद भी कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। यह परियोजना ₹385.45 लाख की लागत से राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, इकाई-1 कानपुर द्वारा निर्मित की जा रही है।
#kanpur अपर परियोजना प्रबंधक आरके गुप्ता ने डीएम को अवगत कराया कि निर्माण कार्य 16 सितम्बर 2024 को आरम्भ हुआ था और इसे 31 अगस्त 2025 तक पूर्ण किया जाना था। बाद में लक्षित तिथि सितम्बर 2025 तक बढ़ाई गई। वर्तमान में भवन की भौतिक प्रगति 92 प्रतिशत है, जबकि फ्लोरिंग, आंतरिक जल-मल निकास तथा पुट्टी का कार्य अभी शेष है।
जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है, फिर भी कार्य अधूरा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में इस प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। उन्होंने अपर परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया कि आगामी दो माह में सभी अवशेष कार्य पूरा करने की टाइमलाइन तैयार कर प्रस्तुत की जाए और गुणवत्ता के साथ कार्य समाप्त किया जाए।
निरीक्षण के दौरान भवन के मुख्य द्वार के सामने बनी चहारदीवारी के एलाइनमेंट पर भी प्रश्न उठाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसकी तकनीकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही अधिशासी अभियंता (प्रांतीय खंड) को निर्देश दिया कि भवन की निर्माण-गुणवत्ता की समीक्षा कर एक सप्ताह में वस्तुस्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कराया जाएगा और मुख्यालय स्तर से एक वरिष्ठ अधिकारी नामित किया जाए जो परियोजना की नियमित समीक्षा करते हुए कार्य पूर्ण कराएं।
निरीक्षण के दौरान अपर परियोजना प्रबंधक आर. के. गुप्ता, अधिशासी अभियंता अनूप कुमार मिश्रा (प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...