Kanpur । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने रायपुरवा थाना क्षेत्र स्थित एसपीसीए (SPCA) पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम से तैनात आठ कर्मचारी उपस्थित पाए गए, जो अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में मौजूद पशु-पक्षियों के उपचार एवं देखभाल की व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा पशु कल्याण प्रेमी डॉ. अर्चना त्रिपाठी से सभी पशुओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डॉ. अर्चना त्रिपाठी को निर्देश देते हुए कहा कि एसपीसीए में छोटे-बड़े सभी आवश्यक कार्यों की एक सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं, जिससे आवश्यकतानुसार कार्यों को समयबद्ध रूप से संपादित किया जा सके।