Saturday, July 26, 2025
HomeकानपुरKanpur : कारगिल युद्ध के पांच पूर्व सैनिकों को डीएम ने किया...

Kanpur : कारगिल युद्ध के पांच पूर्व सैनिकों को डीएम ने किया सम्मानित

Kanpur ।देश के शूरवीर योद्धाओं के शौर्य, पराक्रम एवं वीरता का प्रतीक कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इंडियन एक्स-सर्विसेज लीग एवं सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं वीर सैनिकों के सम्मान हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में किया गया।

#kanpur

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुआ। विशेष रूप से नगर के शहीद सिपाही सत्येन्द्र यादव को उनके अमूल्य बलिदान के लिए नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर कारगिल युद्ध में वीरता व राष्ट्रभक्ति का परिचय देने वाले पाँच पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

#kanpur

सम्मानित वीर सैनिक,
आनरेरी लेफ्टिनेंट कैलाश बाबू पाल (राष्ट्रीय राइफल्स)
सूबेदार मेजर के. के. सिंह (19 गार्ड्स)
सूबेदार राकेश शुक्ला (7 महार रेजीमेंट)
नायब सूबेदार राम बाबू (4 इन्फैंट्री डिवीजन)
सिपाही अजीत सिंह (41 राष्ट्रीय राइफल्स)
कार्यक्रम के उत्तरार्ध में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के लिपिक अनिल सिंह को उत्कृष्ट कार्यकुशलता एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कार्यक्रम का सफल संयोजन मेजर योगेन्द्र सिंह कटियार, अध्यक्ष, यू० पी० एक्स-सर्विसेज लीग, एवं कर्नल सूर्य प्रकाश सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ एवं बयोवृद्ध पूर्व सैनिक योगेश चन्द्र, आर. आर. सिंह, एवं वीरनारी संघ की प्रभारी श्रीमती रश्मि दीक्षित सहित कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...