Kanpur ।घाटमपुर तहसील के सभागार कक्ष मे तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी और उपजिलाधिकारी के साथ फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने पाया कि अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी को इन शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान करें। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों को अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के सामने रखने का मौका मिला। इस समाधान दिवस में बम्बुराहा प्रधान शशी शुक्ला ने नोम नदी घाटमपुर बम्बुराहा मार्ग पर बम्बुराहा ग्राम के पहले लगभग 26 वर्ष पूर्व बने रपटा पुल घाटमपुर रठगांव के मुख्य मार्ग ग्राम बम्बुराहा ब्लाक पतारा तहसील घाटमपुर, जिला कानपुर नगर में लगभग 26 वर्ष पूर्व बनाया गया था।
उपरोक्त पुल से घाटमपुर रठगांव जिला माती न्यायालय कोर्ट जो कि कुछ थाने माती में लगते है और यह कम से कम घाटमपुर से माती तक यह मार्ग अनुमानित 70, 80 गांवों को जोड़ता है जिससे बरसात में पानी भर जाने के कारण आवागवन बाधित होता है।
यहां पर पिछले कई वर्षों से इस नदी में बाढ़ आने के कारण प्रत्येक वर्ष जन हानि होती है। उपरोक्त पुल से नित्य हाई स्कूल, इण्टरमीडिए, स्नातक, आई०टी०आई०, पालीटेक्निक के छात्रा छात्रायें का भी इसी मार्ग से आना जाना रहता है। उपरोक्त रपटा पुल बरसात मे पूरी तरह पानी से डूब जाता है रेलिंग भी नहीं लगी है, जिससे प्रायः दुर्घटनाये भी होती रहती है।
अभी हाल ही में दो लोग पुल से जाते समय एक की मृत्यु हो गयी तथा दूसरे को बचाया जा सका। विगत कई वर्षों से बरसात में बाढ़ आने के कारण जन हानि होती रहती है। जनहित की समस्याओं को ध्यान में रखते हुये तत्काल उपरोक्त पुल में रेलिंग तथा नया पुल निर्माण कर समस्या का निस्तारण करने की मांग की गयी।