Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : कल्याणपुर ब्लाक कार्यालय में अव्यवस्था देख बिफरे डीएम, 13 कर्मचारियों...

Kanpur : कल्याणपुर ब्लाक कार्यालय में अव्यवस्था देख बिफरे डीएम, 13 कर्मचारियों का रोका वेतन

Kanpur । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय कल्याणपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में अव्यवस्था, धूल-मिट्टी और गंदगी फैली मिली। कर्मचारियों की अनुपस्थिति और लापरवाही देखकर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताई और 13 कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।निरीक्षण में नियमित कर्मचारियों में दिनेश कुमार यादव, प्रिया मिश्रा, साधना यादव और जीतू आर्या अनुपस्थित पाए गए।
#kanpur
संविदा कर्मचारियों में प्रिया शुक्ला, पंकज शर्मा, दीपक कुमार, सत्यम तिवारी, शिशिर कुमार, कृष्णा पाल, आनंद सिंह और नैन्सी मिश्रा गैरहाज़िर रहे। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कार्यालय से राजकमल अवस्थी भी अनुपस्थित पाए गए।वही निरीक्षण में तैनात बोर टेक्नीशियन अपने कार्यों का विवरण नहीं बता सके। इस पर सहायक अभियंता, लघु सिंचाई से विकास खंडवार विवरण माँगा गया है।
#kanpur
एनआरएलएम और लेखा कक्ष सहित कई दफ्तरों में भी गंदगी और अव्यवस्था पाई गई।डीएम ने परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को एक सप्ताह और मुख्य विकास अधिकारी को 15 दिन के भीतर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद वे स्वयं ब्लाक कार्यालय का पुनः निरीक्षण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...