डीएम ने निर्माण एजेंसी सीएनडीएस,को ब्लैक लिस्ट करने और संबंधित अभियंता व ठेकेदार से रिकवरी करने के दिए निर्देश
Kanpur ।सरकारी संस्थानों में हो रहे निर्माणकार्य में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ डी एम का अभियान जारी है। सोमवार को जिलाधिकारी ने लगभग 3.6 करोड़ से चम्पतपुर, बिल्हौर में नवनिर्मित राजकीय पौधशाला व भवन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कई खामियां मिली ।
*ये मिली कमियां*
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भवन और पौधशाला का निर्माण 2022 में हो चुका है लेकिन अभी इसे हस्तगत नहीं किया गया और ना ही उक्त का संचालन किया जा रहा है। निरीक्षण में पाया गया कि हस्तगत करने से पहले ही निर्मित भवन में लगा प्लास्टर झड़ रहा है व दीवारों पर नमी मिली। इसके अलावा फर्श में दरारें, एमसीबी बॉक्स जमीन पर रखा मिला और फायर अलार्म के तारों की वायरिंग नहीं की गई।
बिजली का कनेक्शन तो मिला लेकिन उसमें बिजली नहीं आ रही है और स्नान घर में लगाई गई टोटी निम्न गुणवत्ता और सही से फिक्स नहीं की गई। इसके अलावा निर्मित सम्पूर्ण भवन के चारों तरफ दरारे पाई गई।
*ये होगी कार्रवाई*
उक्त निर्मित भवन में पौधशाला में मिली कमियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने विधिवत जांच करने के साथ -साथ संस्था सीएंडडीएस और संबंधित ठेकेदार व इंजीनियर से रिकवरी करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन पर भी कार्रवाई किए