Monday, August 18, 2025
HomeकानपुरKanpur : मझावन सीएचसी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, एक्सरे मशीन...

Kanpur : मझावन सीएचसी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, एक्सरे मशीन के क्रियाशील न होने पर जताई नाराजगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी से तलब किया
स्पष्टीकरण

Kanpur ।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को प्रातः 10:15 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझावन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दवा वितरण काउंटर से शुरुआत की और मरीज शिवप्यारी की पर्ची पर दर्ज दवाओं की उपलब्धता की जांच की। सभी दवाएं मौके पर उपलब्ध पाकर उन्होंने संतोष जताया।

#kanpur

निरीक्षण के दौरान जब जिलाधिकारी ने एक्सरे व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तो मेडिकल ऑफिसर डॉ दिनेश भगरिया ने बताया कि केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन पिछले एक वर्ष से रखी हुई है, लेकिन फिल्म डेवलपर मशीन न होने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। मरीजों को एक्सरे कराने के लिए निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों पर जाना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस संबन्ध में स्पष्टीकरण तलब किया।

#kanpur

उन्होंने कहा कि मशीन और टेक्नीशियन मौजूद होने के बावजूद एक भी एक्सरे न होना गंभीर लापरवाही है। इसके बाद जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी और प्रसव वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाई जाए और हर मरीज को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से भी संवाद किया और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

 

मेडिकल ऑफिसर डॉ दिनेश ने बताया कि सोमवार को 78 मरीजों ने ओपीडी सेवाओं का लाभ लिया जबकि 34 लोगों की जांच पैथोलॉजी में हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ होना चाहिए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...