Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : डीएम ने किया बिठूर स्थित कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय...

Kanpur : डीएम ने किया बिठूर स्थित कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण

गौशाला में लापरवाही पर ईओ एवं वरिष्ठ सहायक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति

सभी गौशालाओं में शीत ऋतु से बचाव की समस्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश – डीएम

Kanpur ।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को बिठूर स्थित कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ईओ बिठूर सुश्री दिव्या गुप्ता बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित पाई गईं, जिस परजिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। निरीक्षण में पाया गया कि शीत ऋतु के दृष्टिगत लगाए गए तिरपाल कई स्थानों पर फटे थे, पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध नहीं था, गौशाला परिसर में साफ-सफाई अत्यंत खराब पाई गई तथा आवश्यक अभिलेख भी निरीक्षण के समय उपलब्ध नहीं कराए गए।

#kanpur कक्ष में चौकर अव्यवस्थित तरीके से रखा पाया गया जो उसका उपयुक्त स्थान नहीं था, वहीं निरीक्षण के दौरान उपस्थित वरिष्ठ सहायक श्री मारुति मिश्रा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इन अव्यवस्थाओं एवं कर्तव्यहीनता को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने ईओ सुश्री दिव्या गुप्ता तथा वरिष्ठ सहायक श्री मारुति मिश्रा के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शीत ऋतु के दृष्टिगत जनपद की सभी गौशालाओं में पशुओं के बचाव हेतु समुचित व्यवस्थाएँ तत्काल सुनिश्चित की जाएँ तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय स्थित गौशालाओं के पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण एवं परिवीक्षण सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान प्राप्त होने वाली कमियों का समयबद्ध निस्तारण करनासुनिश्चित करें ।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की गौशालाओं की व्यवस्थाओं को पूर्ण एवं सुचारू रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह एवं तहसीलदार सदर श्री विनय द्विवेदी उपस्थित रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...