खंड शिक्षा अधिकारी सहायक अध्यापक से स्पष्टीकरण तलब
मिड-डे-मील का सैंपल भी नहीं मिला
Kanpur ।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार दोपहर 1:25 बजे प्राथमिक विद्यालय, नवीन चटाई मोहाल (वार्ड-59), रिज़र्व पुलिस लाइन, विकास खण्ड शास्त्री नगर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मात्र 03 छात्र उपस्थित पाये गये, जबकि विद्यालय में कुल 34 छात्र पंजीकृत हैं। अध्यापक द्वारा बताया गया कि आज 12 छात्र उपस्थित थे, किन्तु उनमें से 09 छात्रों को बिना किसी अनुमति के विद्यालय समय से पूर्व ही जाने दिया गया, जो अत्यंत अनुचित है।

इसके अतिरिक्त उपस्थिति पंजिका में छात्रों की उपस्थिति भी दर्ज नहीं पायी गई।निरीक्षण के समय मध्याह्न भोजन (एमडीएम) का सैंपल भी विद्यालय में उपलब्ध नहीं पाया गया, जबकि इसके लिए नियमानुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए थी। इस पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक अध्यापक से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का समीपवर्ती विद्यालयों में युग्मन (पेयिरिंग) किया जाना आवश्यक है। इसके बावजूद उक्त विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 50 से कम होने पर भी पेयरिंग की कार्यवाही न किया जाना गंभीर लापरवाही है।
जिलाधिकारी ने उक्त स्थिति के दृष्टिगत नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थिति विद्यालय प्रशासन एवं संबंधित शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता एवं अकर्मण्यता को दर्शाती है।


