Kanpur ।रक्षा बंधन से पूर्व जिलाधिकारी शिविर कार्यालय उस समय भावनाओं और उल्लास से भर उठा, जब नवाबगंज स्थित पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर के विशेष बच्चे जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को राखी बाँधने पहुँचे। बच्चों की निश्छल मुस्कान और चुलबुली बातों ने पूरे वातावरण को आत्मीय बना दिया।
इस अवसर पर एक बच्ची ने जिलाधिकारी को उत्साहपूर्वक सिंड्रेला की कहानी सुनाई, जिसे उन्होंने मुस्कराते हुए ध्यान से सुना। बच्चों के बीच ठिठोली और हँसी का प्यारा माहौल बना रहा।
जिलाधिकारी ने बच्चों से स्नेहपूर्वक बातचीत की और उन्हें मिठाई व चॉकलेट की टोकरी भेंट की। बच्चों की खुशी और ऊर्जा ने पूरे कार्यालय को उत्सव में बदल दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि इन विशेष बच्चों की मासूमियत, स्नेह और उत्साह समाज को संवेदनशीलता और इंसानियत का संदेश देते हैं। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।