Kanpur । शहर में पहली बार उप्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में दिव्यांग यूपी टी-20 लीग में गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। इसमें मेरठ दिव्यांग किंंग्स ने कानपुर दिव्यांग वॉरियर्स को 18 रन से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में खेले गए फाइनल मैच में मेरठ दिव्यांग किंग्स ने 19.5 ओवर में 108 रन बनाए।
टीम से शिवाशंकर ने 31 रन,पवन कुमार ने 25 रन बनाए,तो गेंदबाजी में कुमार राहुल व चंद्रशेखर ने तीन-तीन विकेट, सुमित पाल ने दो को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर दिव्यांग वॉरियर्स की पूरी टीम 16.4 ओवर में 90 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से अभिषेक भाटिया ने 21 रन, राहुल सिंह ने 20 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में चिंटू चौधरी ने चार,शिवाशंकर व बीएस बघेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। मैन ऑफ द मैच शिवाशंकर को चुना गया। तो श्रेष्ठ बल्लेबाज शिवाशंकर, श्रेष्ठ गेंदबाज कुमार राहुल और मैन ऑफ द सीरीज शिवाशंकर को चुना गया।
विजेताओं को मुख्य अतिथि केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर,आनंद कुमार गुप्ता, उप्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियाें सुनील मंगल,राहुल सिंह ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर मेरठ टीम के मालिक गिरिश ओमर, कानपुर टीम के मालिक डॉ. दीपक श्रीवास्तव और काशी टीम के मालिक केतन सोनकर समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

