Kanpur । डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन कानपुर के तत्वाधान में अंडर-20 अन्तर मण्डलीय स्टेट फुटबाल चैम्पियनशिप 2025-26 (मो० शमसुद्दीन बाबू भाई टाफी) का आयोजन 15 से 21 अप्रैल तक होगी।
ये जानकारी सोमवार को जीटी रोड स्थित सिटी क्लब में हुई प्रेस वार्ता में जिला फुटबाल संघ के सचिव अजीत सिंह ने दी।उन्होंने बताया प० दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय ग्राउड पर होने वाली प्रतियोगिता में 18 मंडल की टीमें भाग वाराणसी, प्रयागराज, विन्ध्याचल, लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन, मुरादाबाद, शाहरनपुर, बरेली, अलीगढ, मेरठ, झांसी, चित्रकूट, आगरा, अयोध्या, आजमगढ़ व कानपुर हिस्सा लेंगी।
नाकआउट के आधार पर कुल 17 मैच खेले जायेगे। खेल के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया जायेगा, जो 10 मई को छत्तीसगढ़ में होगी। इससे पहले यूपी टीम का कैम्प 26 अप्रैल से 9 मई तक होगा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद जायसवाल मौजूद रहेंगे। प्रेसवार्ता में संघ के अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, आईएम रोहतगी, रोहित खन्ना आदि मौजूद रहे।