Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मंडलीय स्कूली बॉक्सिंग...

Kanpur : डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मंडलीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

फर्रुखाबाद की अनन्या माथुर व कानपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Kanpur । डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में आयोजित मंडलीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 का शनिवार को सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य रामपाल साहू
ने किया।

कार्यक्रम में जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव संजय दीक्षित, मंडलीय क्रीड़ा सचिव संजय यादव,प्रबंधक समिति से भजनलाल पाल, कैलाश पाल, श्रीराम कृपाल पाल, अजीत सिंह, त्रिरेंद्र त्रिपाठी, त्रिरेंद्र यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

#kanpur

प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज और औरैया की टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग (14, 17 और 19 वर्ष) व बालिका वर्ग (17 और 19 वर्ष) में मुकाबले हुए। विजेताओं को पुरस्कार वितरण विद्यालय के प्रबंधक भजनलाल पाल ने किया।
चयनित खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप, मुरादाबाद में प्रतिभाग करेंगे।

#kanpur

बालिका वर्ग (गर्ल्स) परिणाम

U/19 (57–60 किग्रा.) : कु. अनन्या माथुर (फर्रुखाबाद)

51–54 किग्रा. : कु. पल्क शुक्ला (कानपुर)

46–48 किग्रा. : कु. अन्नू (फर्रुखाबाद), कु. सानिया शर्मा (कानपुर)

42 किग्रा. : सोनिया राठौर (कानपुर)

44–46 किग्रा. : अपूर्वी अग्रवाल (कानपुर)

50–52 किग्रा. : जाह्नवी (कानपुर नगर)

54–57 किग्रा. : अमूल्या (कानपुर नगर)

70–75 किग्रा. : कु. तन्नू (कानपुर नगर)

बालक वर्ग (बॉयज़) परिणाम :- 44–46 किग्रा. : मोहित (कानपुर देहात), हर्षित (इटावा)

46–49 किग्रा. : दीपक (कानपुर देहात)

49–52 किग्रा. : लकी कुमार (कानपुर), गोपाल (कानपुर देहात)

52–56 किग्रा. : योगेश गौड़ (कानपुर)

56–60 किग्रा. : श्रीबू भारदीपक गौड़ (कानपुर नगर), दीपू शर्मा (कानपुर देहात)

60–64 किग्रा. : अमित सागर (इटावा)

28–30 किग्रा. : राजन (फर्रुखाबाद)

34–36 किग्रा. : आदित्य भिंडा (कानपुर)

38–40 किग्रा. : श्याम सुंदर (फर्रुखाबाद)

42–44 किग्रा. : प्रशांत (फर्रुखाबाद)

46–48 किग्रा. : अनमोल गुप्ता (कानपुर), कार्तिक मिश्रा (कानपुर)

 

U/17 बॉयज़ 44–46 किग्रा. : आतिफ (इटावा), रजत (फर्रुखाबाद)

46–48 किग्रा. : सूरज (फर्रुखाबाद), प्रवीण (कानपुर देहात), कीर्तिमान (कानपुर)

48–50 किग्रा. : एहसास (कानपुर देहात), कन्हैया मौर्य (कानपुर)

50–52 किग्रा. : भव्य गौतम (कानपुर), शिवम सिंह (कानपुर देहात)

54–57 किग्रा. : जितेंद्र कुमार (कानपुर देहात), प्रतीक दीक्षित (कानपुर)

57–60 किग्रा. : अनिकेत (कानपुर), सिराजुल (कानपुर देहात), सत्यम (फर्रुखाबाद)

60–63 किग्रा. : द्विरार सिंह (कानपुर)

63–66 किग्रा. : सौरभ सरोज (कानपुर)

66–70 किग्रा. : मानस मिला (कानपुर)

80+ किग्रा. : प्रियांशु द्विवेदी (कानपुर)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...