Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता 27 से 29 सितंबर तक गोरखपुर में होगी। जबकि, सबजूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता 4 से 6 अक्तूबर को आगरा में होगी। दोनों ही प्रतियोगिताओं में कानपुर टीम हिस्सा लेगी।
इसके लिए सीनियर टीम के लिए जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल 22 सितंबर और सबजूनियर स्तर पर 24 सितंबर को राजनारायण खेल विकास संस्थान, लाल्हेपुर उदयपुर कानपुर में क्रमश: सुबह दस बजे और दोपहर तीन बजे से लिया जाएगा।यह जानकारी उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल ने दी।
उन्होंने बताया कि दोनों प्रतियोगिता के ट्रायल में इन इच्छुक खिलाड़ियों को हिस्सा लेना है वह कुश्ती कोच रामसजन यादव से मो. 7376320146 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।