Kanpur। आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली रन फॉर वन नेशन वन इलेक्शन मैराथन की तैयारियों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीसीपी अंजली विश्वकर्मा और एडीसीपी सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष ने मैराथन मार्ग में आने वाली बाधाओं को हटाने के निर्देश दिए और कहा कि मार्ग से सटे किसी भी निवासी को असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि जिला अध्यक्ष ने सीएमओ कानपुर नगर को निर्देशित किया है कि मैराथन मार्ग पर एक एंबुलेंस एवं डॉक्टरों की टीम मुस्तैद रहे।
निरीक्षण में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा, अभिनव दीक्षित, प्रमोद विश्वकर्मा, अभिमन्यु सक्सेना, सुनील जायसवाल, प्रशांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।