Kanpur । जिला कुश्ती संघ और राजनारायण खेल संस्थान के तत्वावधान में 26 सितंबर को जिला स्तरीय पुरुष व महिला ओपन कुश्ती प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता उदयपुर लाल्हेपुर स्थित राजनारायण खेल संस्थान में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। यह जानकारी संघ के सचिव रामसजन यादव ने दी। उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग में 50किग्रा., 57किग्रा., 65किग्रा., 74किग्रा., 74किग्रा. से अधिक भार वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे।
जबकि, महिला वर्ग में 45किग्रा., 50किग्रा., 55किग्रा., 60किग्रा., 60किग्रा. से अधिक भार वर्ग में मुकाबले होंगे। पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।


