Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 12 अक्तूबर से आगाज

Kanpur : जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 12 अक्तूबर से आगाज

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ी 10 अक्तूबर तक ऑनलाइन भरे
Kanpur । जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के तत्वावधान में 12 अक्तूबर को जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता होगी।15 वर्ष से कम आयु वर्ग की ‘ओपन व बालिका वर्ग’ में 100 से अ​धिक ​खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्या मलिका अरोड़ा ने दी।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक व बालिका कानपुर का प्रतिनिधित्व आगामी 2 से 10 नवंबर 2025 तक गाजियाबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब-जूनियर ओपन व बालिका वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में करेंगे।
जिसमें कुल 9 लाख नगद पुरस्कार रखा गया है।
यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता कानपुर चेस एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चयनित एक बालक और एक बालिका का 6500/-प्रवेश शुल्क कानपुर चेस एसोसिएशन की ओर से वहन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन भरना अनिवार्य है।आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्तूबरशाम छह बजे तक है। अ​धिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर 8853444555,
8303813472 और 8318332932 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...