Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : राम कृष्ण शर्मा के स्मृति दिवस पर जिला जज ने...

Kanpur : राम कृष्ण शर्मा के स्मृति दिवस पर जिला जज ने 45 युवा अधिवक्ताओ को किया सम्मानित

Kanpur ।  बार एसोसिएशन सभागार में प्रख्यात समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता ,प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की प्रथम योजना (अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना1974 )लागू कराने वाले स्व. पं रामकृष्ण शर्मा के स्मृति दिवस पर जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश ने चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि श्री शर्मा के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर हम बार और बेंच के सामंजस्य को बढ़ा न्याय प्रणाली को मजबूत करें यही शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अमित सिंह महामंत्री बार एसोसिएशन ने कहा कि शर्मा ने सन 1974 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमवती नन्दन बहुगुणा से मिल उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की प्रथम योजना (अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना रु 5000 की) लागू करवाई थी श्री शर्मा के जीवन की यह सबसे बड़ी उपलब्धि रही। और उससे अधिक विशेष ये है कि इसे बढ़वाने के लिए उनके पुत्र पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन का संघर्ष वर्ष 2014 में सफल हुआ।

#kanpur जब योजना की राशि बढ़ाकर रु 500000 हुई जो दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को प्राप्त हो रही है। कार्यक्रम आयोजक स्व.शर्मा के पुत्र पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने कहा कि पिता के अधिवक्ता कल्याणार्थ संघर्ष से प्रेरणा ले अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ाये जाने के लिए हमने लंबे समय तक संघर्ष किया जो सभी के सहयोग से सफल हुआ और कल्याण निधि की राशि रु 1,50,000 से बढ़ाकर रु 5,00,000 की गई जिसका वितरण भी हो रहा है।

कार्यक्रम में 45 युवा अधिवक्ताओं को सम्मानित किया।काकार्यक्रम में प्रमुख रूप से आजाद सिंह विनय सिंह सुभाष सिंह राकेश सिंह (न्यायाधीशगण) भानू द्विवेदी महेंद्र बहादुर सिंह, अजीत शुक्ला ,अशोक पांडेय मो कादिर खान सोमेंद्र शर्मा (पुत्र ) संजीव कपूर विजय सागर, शिवम गंगवार, इंद्रेश मिश्रा, के के यादव आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...