Kanpur । कैंटोनमेंट बोर्ड संचालित प्रेरणा स्पेशल स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के लिए “संकल्प – एक बेहतर कल” खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतिभा को मैदान देने के उद्देश्य से फुटबॉल, पैराशूट रन, टग ऑफ वार और हुपला जैसी प्रतियोगिताएं कराई गईं।
फुटबॉल मुकाबले में प्रेरणा-11 और उमंग-11 के बीच रोमांचक मैच हुआ, जिसमें प्रेरणा-11 ने 8-4 से जीत दर्ज की। विजेता टीम की ओर से युवराज ने 2, आदर्श और अरमान ने 1-1 गोल दागे, जबकि शेष गोल टीम प्रयास से आए। खेल सामग्री का वितरण जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल की चेयरपर्सन नेहा गर्ग सहित प्रनीत अग्रवाल, श्रुति जैन और चित्रांशी अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, हर्डल्स, हुपला रिंग्स और पानी की बोतलें भेंट कीं। आयोजकों ने कहा— “जब होगा सामान, तभी खेलेंगे बच्चे।”
विशेष अतिथि एवं उपस्थिति कार्यक्रम में प्रेरणा स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सुब्रतो भद्र, खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, अनूप यादव, तथा कल्पना, अर्चना, विकास, अल्पना चौधरी, अल्पना सिंह, अर्चना यादव, शिवम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।