Monday, December 23, 2024
HomeKanpur NewsKanpur : दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया अपना दम

Kanpur : दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया अपना दम

Share

Kanpur ।ब्लाक संसाधन केंद्र कल्याणपुर में बुधवार को तहसील स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दिव्यांग बच्चों ने 108 बच्चो ने खेल में प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में विकासखंड तहसील के कल्याणपुर ,शास्त्री नगर,प्रेम नगर,किदवई नगर ने बच्चो ने प्रतिभाग किया।वही सुलेख,चित्रकला,माला गूंथना,जलेबी दौड़,कुर्सी दौड़, पचास व सौ मीटर दौड़,घंटी दौड़,घूमकर पहचानों प्रतियोगिता,कला प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

#kanpur

 

इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना दमखम दिखाते हुए नित्य प्रतियोगिता में कल्याणपुर प्रथम नैतिक प्रतियोगिता में किदवई नगर से प्रीति प्रथम द्वितीय अंशिका तृतीय कल्याणपुर से सोनाक्षी ने बाजी मारी।गायन प्रतियोगिता में प्रेम नगर से आराध्या प्रथम किदवई नगर से सिराज शास्त्री नगर से वैष्णवी ने विजेता बनी। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह और मेडल लेकर सम्मानित किया।

#kanpur

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अंदर भी असीम प्रतिभाएं होती हैं उन्हें खेल प्रतियोगिता में अवसर और उचित मार्गदर्शन मिलने पर निश्चित तौर से वे आगे बढ़कर समाजवाद देश का नाम रोशन कर सकते हैं।उन्होंने कहा बच्चों को खेलकूद के माध्यम से अपने प्रतिभा को प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।

#kanpur

स्पेशल एजुकेटर राकेश शर्मा दिलीप सिंह विजय कुमार चिंतामणि यादव अंजली शुक्ला अर्चना सिंह शालनि सिंह,अनुपमा शुक्ला ने बच्चों का हौसला अफजाई किया। इस मौके पर वीरेंद्र पुरी, शिवांगी,अमिता,प्रीति,प्रभात रामू बृजनंदन ,रेशमा ,मनोज आदि उपस्थित रहे।

https://parpanch.com/kanpur-assembly-speaker-satish-mahana-administered-oath-to-naseem-solanki/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR