Tuesday, August 19, 2025
HomeकानपुरKanpur : हिंदी में कार्य संपादन के लिए राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की...

Kanpur : हिंदी में कार्य संपादन के लिए राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की निदेशक को जयपुर में मिला सम्मान

जयपुर में आयोजित राजभाषा सम्मेलन में गृहराज्य मंत्री और राजस्थान के सी एम ने किया सम्मानित

Kanpur ।राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर क्षेत्र-1, उत्तर क्षेत्र-2, मध्य एव पश्चिम क्षेत्रों के लिये एक दिवसीय संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन जयपुर प्रदर्शनी स्थल एवं सम्मेलन केंद्र राजस्थान में किया गया।
सम्मेलन में उत्तर क्षेत्र-1, उत्तर क्षेत्र-2, मध्य एव पश्चिम क्षेत्रों में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केंद्र सरकार के कार्यालयों से पधारे कार्यालय प्रमुख और राजभाषा अधिकारियों ने केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के साथ अन्य वरिष्ठ मंत्री उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में राजभाषा विभाग की सचिव एवं संयुक्त सचिव डॉ. मीनाक्षी जौली तथा 16 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों व उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर को यह सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा एवं सहायक निदेशक (रा.भा.) श्रीमती मल्लिका द्विवेदी ने जयपुर में गृह राज्यमंत्री, एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री से राजभाषा के क्षेत्र में हिंदी में उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिये तृतीय पुरस्कार ग्रहण किया गया।

संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि हेतु संस्थान की राजभाषा टीम के श्री बृजेश कुमार साहू, श्रीमती मल्लिका द्विवेदी एवं श्री दया शंकर मिश्र की सराहना करते हुये समस्त संस्थान कर्मियों को बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय शर्करा संस्थान राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सतत प्रयत्नरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...