Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : निदेशक प्रसार ने किया निर्माणाधीन कृषि विज्ञान केंद्र निरीक्षण

Kanpur : निदेशक प्रसार ने किया निर्माणाधीन कृषि विज्ञान केंद्र निरीक्षण

Kanpur । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित ग्वारी स्थिति निर्माणाधीन कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव द्वारा किया गया। डॉ यादव ने कहा कि इस कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों, महिलाओं की आमदनी बढ़े इसकी पूरी व्यवस्था कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित कर किया जा रहा है।

#kanpur

साथ ही किसानों को नये प्रकार के वैज्ञानिक खेती के नए तकनीकी का प्रदर्शन कर लोगों को पूरी तरह से कृषि आधारित कार्यों बागवानी, पशुपालन और सब्जी उत्पादन से सक्षम बनाया जाएगा। उद्यान नर्सरी लगाने के साथ सस्ते दर पर किसानों को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस अवसर पर डॉ यादव ने कृषि विज्ञान केंद्र के निर्माण कार्य कर रही संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को चेतावनी भी दी। साथ ही आस-पास के किसानों की समस्याओं को सुना। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राम पलट ने निदेशक प्रसार को केंद्र पर बन रही वर्मी कंपोस्ट, नाडेप कंपोस्ट, मधुमक्खी पालन आदि इकाइयों का भी निरीक्षण कराया। तथा प्रक्षेत्र पर हो रहे बीज उत्पादन कार्यक्रम को भी देखा।

साथ में आरकेवीवाई के नोडल अधिकारी डॉ वी के कनौजिया, डॉ संजय सिंह, डॉ आई पी सिंह, डॉ कमलकांत,डॉ रश्मि यादव, डॉ ब्रज विकास, अंकुर झा, जसवंत सिंह, विवेक सिंह एवं इंजीनियर अंकित अनुरागी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...