Kanpur। अथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में पटियाला में 14 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित नेशनल स्टार्टर सेमिनार एवं परीक्षा में देशभर से 44 स्टार्टरों ने भाग लिया, जिनमें से 32 ने सफलता प्राप्त की। इस सेमिनार में यूनाइटेड किंगडम से आए इंटरनेशनल स्टार्टर एलन बेल ने आधुनिक तकनीकों और संशोधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए दिनेश भदौरिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ छठा स्थान हासिल किया, जबकि रुद्रपाल सिंह यादव ने भी परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. नरेश कुमार चौधरी ने दोनों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए जानकारी साझा की।
इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर के अध्यक्ष डॉ. एन. के. पांडेय, उपाध्यक्ष श्री विजय देवगन व रंजीत सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह रैयत, संयुक्त सचिव जी. के. गुप्ता, सौम्या अवस्थी, श्री रमेश मिश्रा, कानपुर देहात के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह, आलोक शर्मा सहित एथलेटिक्स से जुड़े खिलाड़ी, प्रशिक्षक और विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने दोनों सफल स्टार्टरों को बधाई दी।


