Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में बुधवार को सीनियर डिवीजन के मुकाबले खेले गए।राष्ट्रीय मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में डायमंड एकादश ने 30.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। शिवांश 88 और सुब्रत ने 58 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी में आकाश कुमार राठौर ने चार विकेट चटकाए। जवाब में सोनेट एकादश 16.3 ओवर में 101 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में डायमंड एकादश की ओर से अर्जुन पांडेय ने छह रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनका साथ दूसरे छोर पर संदीप पटेल ने चार विकेट लेकर बखूबी निभाया।
संदीप और अर्जुन की घातक गेंदबाजी से डायमंड एकादश ने 144 रन से बड़ी जीत दर्ज की। लीग का दूसरा मुकाबला साउथ मैदान में खेला गया। इसमें कानपुर क्रिकेटर्स ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन बनाए। इसमें समन्वय दीक्षित ने 74 और आकाश ने 58 रन बनाए। गेंदबाजी में केडीएमए की ओर से विकास ने तीन और आदर्श ने दो विकेट झटके।
जवाब में केडीएमए एकादश ने 33.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। केडीएमए की ओर से सुधांशु ने 62 रन की पारी खेली। सुधांशु ने सत्यम, आदर्श, सुमित के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।