Kanpur: प्रदेशस्तरीय सब जूनियर बालक और बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में शहर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
ग्रीन पार्क के बैडमिंटन कोच रमेश कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के एकल वर्ग में कानपुर मंडल के ध्रुव ने लखनऊ के अभिजीत को 30-15 से तथा श्रेयांशु रंजन ने बरेली को दीप सिंह को 30-25 से शिकस्त देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। वहीं, डबल्स वर्ग में ध्रुव और श्रेयांशु की जोड़ी ने चित्रकूट मंडल के अंश और देव सैनी को पराजित कर दूसरे राउंड में जगह बनाई।