Kanpur । यूनाइटेड चैंपियंस लीग में खेले गए मुकाबले में साउथ फीनिक्स एकादश ने यूपीएल रेंजर्स एकादश को छह विकेट से पराजित किया। राम लखन भट्ट डिग्री कालेज मैदान में खेले गए मुकाबले में रेंजर्स एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में नौ विकेट पर 200 रन बनाए। रेंजर्स की ओर से अभय ने सर्वाधिक 49 और पुलकित ने 33 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी में फीनिक्स के चंद्र भाल सिंह ने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए फीनिक्स एकादश ने सहज धवन के 57 रनों की नाबाद पारी के बदौलत मैच में आसान जीत दर्ज की। धवन का साथ मध्यक्रम बल्लेबाज अमर पांडेय ने भी 28 गेंदों में 47 रनों की आतिशी पारी खेलकर दिया। अमर के आउट होने के बाद गौरव ने 36 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।


