Kanpur । चंद्रा क्रिकेट एकेडमी की ओर से चंद्रा प्रीमियर लीग सीजन-2 अंडर-19 वर्ग में देवरिया धन्वंतरी व स्पार्क लखनऊ के बीच मैच खेला गया। इसमें देवरिया धन्वंतरी ने स्पार्क लखनऊ को 60 रन से पराजित किया।
बीपीएमजी इंटर कॉलेज मैदान पर देवरिया धन्वंतरी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाए
इसमें आदर्श मौर्या ने नाबाद 88 रन व शुभम दुबे ने 45 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आयुष कुमार ने दो, शिवांग, निखिल पटेल व अरुण ने एक-एक को आउट किया। जवाब में स्पार्क लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 120 रन ही बना सकी। इसमें एस रोशन
ने 56 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में कुलदीप, सूरज ने दो-दो, शुभम व सिद्धार्थ ने एक-एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच आदर्श मौर्या को चुना गया, तो फाइटर ऑफ द मैच आयुष को दिया गया। मुख्य अतिथि जीएसजेएमयू के प्रो. अरुण त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ के संजय वर्मा, डॉ. रवि ने दोनों खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। यह जानकारी सीपीएल कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी