Kanpur । कानपुर महानगर आज सुबह लोकतांत्रिक जोश और उत्साह से सराबोर रहा जब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फूलबाग चौराहे से एक राष्ट्र एक चुनाव जनजागरण अभियान के तहत मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया, हजारों की संख्या में जुटे युवाओं शिक्षकों व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभियान के संदेश वाली टी-शर्ट पहनकर और हाथों में प्ले कार्ड थामकर दौड़ में भाग लिया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से देश को लगभग 4.5 लाख करोड़ रुपये यानी 1.5% जीडीपी की बचत होगी जिसका उपयोग शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किया जा सकेगा, बार-बार चुनाव होने से सरकारी कामकाज और नीतिगत निर्णय बाधित होते हैं जबकि एक साथ चुनाव से स्थिरता और विकास की गति सुनिश्चित होगी।
भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि 1952 से 1967 तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे लेकिन बाद में राजनीतिक स्वार्थों के कारण यह परंपरा टूटी। भाजपा बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि अलग-अलग चुनाव से मतदाता निराश होते हैं और मतदान प्रतिशत घटता है जबकि एक साथ चुनाव से मतदान बढ़ता है।
पद्मश्री एथलीट सुधा सिंह ने कहा कि इससे युवाओं को अधिक भागीदारी का अवसर मिलेगा और लोकतंत्र मजबूत होगा। इस प्रेरणादायक मैराथन में हजारों लोगों ने भाग लेकर एक राष्ट्र एक चुनाव के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।इस मौके पर सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सलिल विश्नोई, महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, रामकिशोर साहू, अभिषेक कौशिक, प्रशांत द्विवेदी, अनीता गुप्ता, पूनम द्विवेदी, जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, दीपू पांडे, पूर्व मंत्री बालचंद्र मिश्रा, रघुनंदन भदौरिया, सुरेश अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।