Kanpur । कानपुर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से 11 व 12 अक्तूबर को इंटर स्कूल डेडलिफ्ट प्रतियोगिता विष्णुपुरी के सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर में होगी। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अलग-अलग भार वर्गों में हिस्सा लेंगे।
यह जानकारी बुधवार को कानपुर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सौरभ गौर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण 11 अक्तूबर की सुबह 7 बजे से स्थल पर ही किया जाएगा। पंजीकरण के समय विद्यालय प्रधानाचार्य की ओर से प्रमाणित पत्र,स्कूल आईडी कार्ड अनिवार्य होगा। इसी दौरान खिलाड़ियों का शारीरिक वजन भी लिया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाएगा। विजेता विद्यालयों को ओवरऑल प्रथम, द्वितीय व तृतीय चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ स्ट्रांग बॉय और स्ट्रांग गर्ल कि ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी।
बालक वर्ग में नौ और बालिका वर्ग में आठ भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं। प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए संगठन के सदस्य अनिल कुशवाहा 9336658975 और अभ्युदय शुक्ला 8400471436 से संपर्क कर सकते है।