जांच में जुटी पुलिस
Kanpur। थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक (25) वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा महाराजपुर निवासी हसन उर्फ रोली पुत्र रहीस (25) वर्षीय बीती रात कमरे में मोफलर के सहारे फांसी के फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों का मजमा लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला संदिग्ध देख जांच पड़ताल में जुट गई।
तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक
हसन तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बताया जा रहा है मृतक शराब का लती था। आए दिन शराब पीकर घरवालों से झगड़ा किया करता था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।