Kanpur । पुलिस उपायुक्त पश्चिम एस. एम. कासिम आबिदी ने थाना रावतपुर का निरीक्षण कर थाना परिसर, अभिलेखों और कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था, जनसुनवाई और लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस उपायुक्त ने कार्य में पारदर्शिता, अनुशासन और जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस का आचरण जनहित में होना चाहिए और पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के बाद श्री आबिदी ने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और कानून-व्यवस्था की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है।

कानून-व्यवस्था को लेकर डीसीपी पश्चिम ने कसा शिकंजा
रात्रि के समय शराब की दुकानों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को आवश्यक हिदायतें दी गईं। पुलिस उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित गश्त और निगरानी जारी रखी जाए।


