Kanpur । यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य शहर के प्रमुख चौराहों का डीसीपी ने निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया जाम की समस्या को देखते हुए मंगलवार को हैलट हॉस्पिटल मार्ग व मार्ग गुटैया क्रॉसिंग कार्डियोलॉजी मार्ग रावतपुर तिराहा,पालीवाल तिराहा, रेव मोती,गोल चौराहा,तक का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मार्ग पर यातायात व्यवस्था, पार्किंग की स्थिति, एम्बुलेंस एवं मरीजों के वाहनों की आवाजाही में सुगमता, तथा भीड़-भाड़ नियंत्रण की व्यवस्था का जायज़ा लिया गया।यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम एवं व्यवस्थित बनाए रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
विशेष रूप से एम्बुलेंस एवं आपातकालीन सेवाओं को प्राथमिकता देने तथा सड़क किनारे अवैध पार्किंग को रोकने हेतु बल को निर्देशित किया गया।
सडक किनारे रोड वेज़ की बसें अनाधिकृत रूप से खड़ी थी जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी, उसको अपने निर्धारित स्थान से ही सवारी बैठाने एवं उतारने हेतु हिदायत दी गई।