Kanpur । लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम 24 से 27 सितंबर तक 68वीं प्रदेशीय विद्यालयी मुक्केबाजी प्रतियोगिता हुई। इसमें कानपुर मंडल की बालिका मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए।
अंडर-17 बालिका वर्ग में अमूल्य केसरवानी (पूर्णा देवी खन्ना गर्ल्स इंटर कॉलेज, अशोक नगर) ने 54-57 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता।, तो अपूर्व अग्रवाल (जुहारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, कैनल रोड) ने 44-46 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता।
अंडर-19 बालिका वर्ग में अनन्या माथुर (फर्रुखाबाद) ने 57-60 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि पलक शुक्ला ने 51-54 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। टीम ने सफलता कोच व मैनेजर निकिता (प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षा, जुहारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, कानपुर) ने मार्गदर्शन प्राप्त की।