Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : पितृपक्ष में कुरीतियों का तर्पण करने 14 सितम्बर को गंगा...

Kanpur : पितृपक्ष में कुरीतियों का तर्पण करने 14 सितम्बर को गंगा तट पर उतरेंगी बेटियाँ

मंगला मुरखी समाज को भी किया आमन्त्रित

Kanpur । युग दधीचि देहदान संस्थान के बैनर तले अजन्मी बेटियों के महातर्पण हेतु महिलायें गंगा तट पर एकत्र होंगी, यह अनूठा आयोजन सरसैया घाट पर 14 सितम्बर रविवार को प्रातः दस बजे आयोजित होगा।कार्यक्रम संयोजक मनोज सेंगर ने बताया कि हिन्दू समाज में किसी की मृत्यु होने पर वैदिक शान्तिपाठ आदि के माध्यम से मृत व्याक्त की मोक्ष की कामना की जाती है।

लेकिन गर्भ में मार दी गई बेटियों के लिये किसी प्रकार का पूजन आदि कहीं नहीं किया जाता. इसी कारण उन अजन्मी बेटियों को मोक्ष प्रदान करने की कामना से इस महातर्पण को किया जा रहा है साथ ही महिलायें अपने हाथों से जल देकर अपने वैदिक काल में मिले कर्मकाण्ड के अधिकार का प्रयोग करते हुये महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक कदम और बढ़ा रहीं है।

डॉ. उमेश वालीवाल एवं पं. शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू,रवि तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्‌घाटन पूर्व महापौर जगतवीर सिंह द्रोण एवं सांसद देवेन्द्र सिहं भोले करेंगे, मुख्य पूजन ले. कर्नल डा-प्रभा अवस्थी, अटलजी की पौत्री नंदिता मिश्रा, शिक्षा विद डा. अलका दीक्षित, राज्य महिला आयोग सदस्य अनीता गुप्ता एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. नीलम त्रिवेदी करेंगी।

महाआरती गोल्डी समूह के निदेशक सुरेन्द्र कु‌मार गुप्ता, विहिप के प्रान्तीय अध्यक्ष राजीव महाना एवं उद्यमी मनोज अग्र‌वाल द्वारा की जायेगी। मंगलामुखी समाज की मन्नत माँ को भी अपनी सहयोगियों सहित आमन्त्रित किया गया है।

, विधानसभा अध्यक्ष के परिवार से भावना महाना, रमा महाना एवं साधना महाना तर्पण में भाग लेंगी, इस प्रकार चालीस से पचास विदुषी महिलायें इस अनूठे कार्यक्रम में शामिल रहेंगी।इस महा तर्पण कार्य का प्रारंभ वर्ष 2011 से किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...