Kanpur । बाल दिवस के अवसर पर खुशहाल बेटियां खुशहाल समाज के तत्वाधान में किदवईनगर स्थित कानपुर कन्या महाविद्यालय इण्टर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इसमें नींबू दौड़, बैलेंस दौड़, तीन टांग दौड़ और 100 मीटर दौड़ में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। नींबू चम्मच दौड़ में कुमकुम प्रथम, याशिका द्वितीय और पलक तृतीय रहीं। बुक बैलेंस दौड़ में चाहत प्रथम, जानह्वी द्वितीय और नायरा तृतीय रहीं। तीन टांग दौड़ में सृष्टि-खुशी प्रथम, खुशी प्रजापति-नंदिनी द्वितीय और इशा-परी तृतीय रहीं।
कक्षा नौ की 100मी. दौड़ में संध्या प्रथम, जानह्वी द्वितीय और रिया राठौर तृतीय रहीं। कक्षा 10 की 100मी. दौड़ में एलिजा प्रथम, अंजू द्वितीय और अंजलि तृतीय रही। कक्षा 11 की 100मी. दौड़ में मुस्कान गुप्ता प्रथम, अंजलि गुप्ता द्वितीय और शिफा परवीन तृतीय रहीं।
कक्षा 12 की 100मी. दौड़ में वंशिका प्रजापति प्रथम, आयुषी शर्मा द्वितीय और सादमा तृतीय रहीं। विजेताओं को विद्यालय की प्रिंसिपल ममता त्रिवेदी ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर गीता दीक्षित, मंजू शर्मा, अर्चना मिश्रा, नेहा मिश्रा, शिखा, सरिता समेत अन्य सदस्य मौजूद रहीं।


