Tuesday, August 19, 2025
HomeखेलKanpur : वुमंस किक बॉ​क्सिंग में शहर की बेटियों ने लहराया परचम,जीते...

Kanpur : वुमंस किक बॉ​क्सिंग में शहर की बेटियों ने लहराया परचम,जीते 16 पदक

Kanpur । खेलो इंडिया वुमंस किक बॉ​क्सिंग लीग का आयोजन 16 से 17 अगस्त तक लखनऊ स्थित लखनऊ इंटरनेशनल प​ब्लिक स्कूल में हुआ। इसमें कानपुर के ​खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 पदक अपने नाम किए।स्वर्ण पदक जीतने वालों में राखी मौर्या,दीक्षा पंत,दिव्या बाजपेई, आग्रता,दीपाली गिरी, प्रभा सिंह,ममता कुमारी,अ​क्षिता राजपूत,मानषी शुक्ला शामिल रहीं।
रजत पदक जीतने वाली में ह​र्षिता गौतम, तेज​स्विनी यादव और कांस्य पदक जीतने वाली में अं​शिका अवस्थी, तान्या चौरसिया, मुस्कान यादव, यशी यादव, सनाया पाल शामिल रहीं। यह जानकारी कानपुर बॉ​क्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष साहबे आलम व सचिव मो.. शादाब ने दी। इस जीत के साथ सभी ​खिलाड़ियों ने जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...