Kanpur । खेलो इंडिया वुमंस किक बॉक्सिंग लीग का आयोजन 16 से 17 अगस्त तक लखनऊ स्थित लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुआ। इसमें कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 पदक अपने नाम किए।स्वर्ण पदक जीतने वालों में राखी मौर्या,दीक्षा पंत,दिव्या बाजपेई, आग्रता,दीपाली गिरी, प्रभा सिंह,ममता कुमारी,अक्षिता राजपूत,मानषी शुक्ला शामिल रहीं।
रजत पदक जीतने वाली में हर्षिता गौतम, तेजस्विनी यादव और कांस्य पदक जीतने वाली में अंशिका अवस्थी, तान्या चौरसिया, मुस्कान यादव, यशी यादव, सनाया पाल शामिल रहीं। यह जानकारी कानपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष साहबे आलम व सचिव मो.. शादाब ने दी। इस जीत के साथ सभी खिलाड़ियों ने जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है।