राजनारायण खेल संस्थान की चार पहलवानों ने मऊ में जीते चार पदक
Kanpur । मऊ में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर कुश्ती बालिका प्रतियोगिता में कानपुर की खिलाड़ीओं ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शहर का परचम लहराया। राजनारायण खेल संस्थान की चार पहलवानों ने कानपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल चार पदक अपने नाम किए, जिसमें दो स्वर्ण और दो कांस्य शामिल हैं।
73 किग्रा भारवर्ग में अनीता ने शानदार तकनीक के बल पर स्वर्ण पदक जीता, जबकि 69 किग्रा भारवर्ग में पायल ने विपक्षियों पर दबदबा बनाते हुए गोल्ड अपने नाम किया। वहीं किरन ने 65 किग्रा और दूसरी पायल ने 43 किग्रा भारवर्ग में संघर्षपूर्ण मुकाबलों के बाद कांस्य पदक हासिल किया।

खिलाड़ियों की सफलता पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ग्रीन पार्क भानु प्रसाद, राजनारायण खेल संस्थान के प्रबंधक प्रदीप और उप क्रीड़ाधिकारी अमित पाल ने विजेता बालिका पहलवानों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


