Kanpur । उरई के जालौन में ट्रेडिशनल सीनियर स्टेट चैंपियनशिप हुई। इसमें शहर की राजनारायण एकेडमी की महिला पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर जिले का गौरव बढ़ाया। एकेडमी की पांच महिला पहलवानों ने विभिन्न भार वर्गों में पदक जीते।
कोच राम सजन यादव ने जानकारी दी कि वर्षा राजे ने 76किग्रा. सुपर हैवीवेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
वहीं 50 किग्रा. वर्ग में रोशनी, 53 किग्रा. में आरती, 62 किग्रा. में जोया और 68 किग्रा. वर्ग में अनीता ने कांस्य पदक अपने नाम किया, तो प्रतियोगिता में टीम के कोच बलवंत सिंह रहे। ये सभी महिला पहलवान राजनारायण खेल संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच रामसजन यादव की देखरेख में नियमित अभ्यास करती है। विजेता खिलाड़ियों को संस्थान के प्रबंधक प्रदीप समेत अन्य सदस्यों ने बधाई दी है।