Saturday, August 16, 2025
HomeकानपुरKanpur:  बेटो की कमी पूरी कर रही बेटियां,चार बहनों ने पिता के...

Kanpur:  बेटो की कमी पूरी कर रही बेटियां,चार बहनों ने पिता के पार्थिव देह को दिया कंधा देकर किया देहदान

महाआरती कर दी पिता को दी अंतिम विदाई

देह को भेजा गया पीलीभीत मेडिकल कॉलेज

Kanpur ।युग दधीचि देहदान महायज्ञ में आज 207वीं आहुति के रूप में ग्राम बिरहुन, रसूलाबाद कानपुर देहात के मूल निवासी एवं वर्तमान में आरोहम हैप्पीनेस होम बिठूर कानपुर में रहने वाले 88 वर्षीय श्री शंकरलाल की पार्थिव देह उनके भतीजे डॉ उमेश पालीवाल एवं उनकी,*चारों बेटियों वंदना, कल्पना, साधना एवं चेतना* ने देहदान संकल्प को पूरा करते हुए अभियान प्रमुख मनोज सेंगर के सहयोग से दान कर दी।शंकरलाल जी का देहदान करने से पहले चारों बेटियों ने पार्थिव देह की *महाआरती करने के साथ अग्नि परिक्रमा भी की।

#kanpur

बताते चलें कि शंकरलाल जी का 15 अगस्त को दोपहर निधन होने पर डॉ उमेश पालीवाल जी ने अभियान प्रमुख मनोज सेंगर को सूचना दी, सेंगर द्वारा तत्काल देहदान संबंधी आवश्यक पत्रक तैयार करके महासचिव माधवी सेंगर से परामर्श कर देह को पीलीभीत मेडिकल मेडिकल कॉलेज को कॉलेज को देने का निश्चय किया गया एवं आज 16 अगस्त शनिवार को प्रातः काल देह को लेकर कानपुर से चले और शाम को पीलीभीत मेडिकल कॉलेज को समर्पित किया, यहां देह को एनाटॉमी हेड डॉ अर्चना सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ सम्मान सहित स्वीकार किया और देहदानी परिवार का आभार जताया।

#kanpur

शंकरलाल जी की मृत देह को दान करने हेतु ले जाते समय *चारों बेटियों वंदना, कल्पना, साधना एवं चेतना ने आगे बढ़ कर कंधा दिया* और महिला सशक्तीकरण की अनूठी मिसाल पेश की,इस अवसर पर बहू डॉ मृदुला पालीवाल एवं समधी मुकेश पालीवाल का विशेष सहयोग रहा,मनोज सेंगर ने बताया कि शंकरलाल जी ने पिछले साल देहदान संकल्प लिया था, *संस्था द्वारा यह 307वीं देह* समर्पित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...