Saturday, April 19, 2025
HomeकानपुरKanpur : बीएनडी मेंनृत्य प्रतियोगिता :सोलो में उमांशी व नेहा और ग्रुप...

Kanpur : बीएनडी मेंनृत्य प्रतियोगिता :सोलो में उमांशी व नेहा और ग्रुप डांस में ईशिका,काव्या,राजनंदिनी प्रथम

Kanpur ।साँस्कृतिक क्लब ऊर्जा, के तत्वावधान में महाविद्यालय के प्रज्ञा मण्डप हाल में नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ.विवेक द्विवेदी ने प्रतिभागियों और दर्शकों को प्रेरित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन से हमें एक विशिष्ट दायित्व मिला है।

नगर और उसके आस-पास साँस्कृतिक कार्यों के प्रचार, प्रसार और उन्मुखीकरण के ऐसे कार्यक्रम पहले भी हम लोग करते आए हैं और विश्वविद्यालय में विजयी भी हुए हैं लेकिन फिलहाल चुनौती विशेष है। उप प्राचार्य नवनीत मिश्रा ने कहा कि हमें अपनी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के भारतीय,क्षेत्रीय और स्थानीय आदर्शों के अनुरूप ही प्रस्तुतीकरण करना है।

प्रभारी ऊर्जा क्लब प्रोफेसर रीता अवस्थी ने बताया कि स्टूडेंट्स इतने उत्साहित थे कि कार्यक्रम तो दो तीन दिन तक चल सकता था, लेकिन परीक्षा भी निकट होने के कारण हमने स्क्रीनिंग करके इसे एक दिन के लिए व्यवस्थित किया।कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती (डॉ)मधु सहगल और संचालक प्रोफेसर सुनील सिंह रहे। महाविद्यालय के उप प्राचार्य सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।

नृत्य प्रतियोगिता के ये रहे परिणाम :-
सोलो इंडियन
1- उमांशी
2- इशिका
3- आकांक्षा सिंह
पाश्चात्य सोलो
1- नेहा सिंह
2- कृष अग्रवाल
3- आकांक्षा सिंह
ग्रुप डांस
1-ईशिका,काव्या, राजनंदिनी
2-खुशी,वैष्णवी, तमन्ना
3-पंखुरी ,अदिती समदरा

https://parpanch.com/lucknow-bjp-wants-to-win-by-mistake-not-by-vote-akhilesh/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...